बक्सर खबर। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को जिले के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं। आज सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा छह से आठ के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। क्योंकि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन बक्सर में हो रहा है। इस दौरान चुनावी सभा में आने वाली भीड़ के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होगी। ऐसे में स्कूली छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
निजी विद्यालयों की स्कूल बसें भी इस जाम का शिकार होंगी। इस लिए सभी सरकारी व निजी विद्यालय 14 मई को बंद रहेंगे। यह आदेश सिर्फ 14 तारीख अर्थात एक दिन के लिए जारी हुए हैं। यहां हम आपको बता दें कि पूर्व से ही कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय धूप के कारण बंद हैं। इस लिए नए आदेश में कक्षा 6 से 8 का उल्लेख किया गया है। उच्च विद्यालयों में माध्यमिक परीक्षा चल रही है। जो पूर्ववत जारी रहेगी।