-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक, दी आवश्यक जानकारी
बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों विधान परिषद की पांच सीटों के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसमें गया स्नातक व शिक्षक सीट शामिल है। इन दोनों में ही अपने जिले बक्सर के मतदाता वोट डालेंगे। जिसकी तिथि 31 मार्च है। चुनावी तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन अधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। उन्होंने बताया कि 6 से 13 मार्च तक नामांकन होगा। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच तथा 16 को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 31 मार्च को सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक मतदान होगा।
पांच अप्रैल को मतगणना होगी। इसकी तैयारी से जुड़ी जानकारी देने के लिए गुरुवार को बुलाई गई बैठक में राजनीतिक दल के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। डीएम ने सभी को बताया कि इस जिला अंतर्गत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 13 मूल मतदान केंद्र एवं 02 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 13 मूल मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 12123 निर्वाचको को पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले में कुल 1871 निर्वाचको को पंजीकृत किया गया है।