बक्सर खबरः ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय के अवकाश को बढ़ा दिया है। नए आदेश में कहा गया है 11 से 13 तक 1 से 8 वीं कक्षा के विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होगा। क्यों कि छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर प्रभावी होगा।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अनुमति मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। 13 के उपरांत 14 जनवरी को रविवार है। इन कारणों से विद्यालय 15 जनवरी को विद्यालय खुलेगा।