16 दिसम्बर से शुरू होगा शहीद रविकांत अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टुर्नामेंट

0
211

बक्सर खबर: शहीद आइपीएस रविकांत क्रिकेट टुर्नामेंट 16 दिसम्बर से राज हाई स्कूल खेल मैदान डुमरांव में होगा। जिसको लेकर गुरूवार देर शाम राइंिजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल में बैठक कर तैयारी पर चर्च की गई। बैठक की अध्यक्षता डा. अजीत कुमार सिंह संचालन नरेन्द्र नाथ ओझा ने की। सिंह ने कहा कि यह टुर्नामेंट 16-23 दिसम्बर तक होगा। जिसमें अन्र्तराज्यीय टीमें भाग लेंगी। टुर्नामेंट में डियूज बाॅल पर होगा।

जिसमें विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार रूपया, उप विजेता को 51 हजार रूपया से पुरस्कृत किया जायेगा। टुर्नामेंट के आयोजक इलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब एवं मुख्य प्रयोजक राइंिजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल डुमरांव है। बैठक में विजय चैरसिया, संजय तिवारी, वोर्डर, राइंिजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल के निदेशक ब्रह्म ठाकुर, जमुना गुप्ता, अरूण ओझा, रिंकू चैबे, दिलीप शर्मा,रामजी प्रसाद, कमल चैरसिया व संजय शर्मा उपस्थित थे।

आठ रणजी टीमें लेगे हिस्सा
बक्सर खबर: शहीद आइपीएस रविकांत क्रिकेट टुर्नामेंट में का दुसरा वर्ष है। जिसमें रणजी प्लेयर हिस्सा लेगी। 16-23 दिसम्बर तक चलने वाले इस टुर्नामेंट में दिल्ली, इलाहाबाद, वराणसी, रांची, धनबाद रेलवे, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर की टीमें खेलेगी। प्रायोजक राइंिजंग सन् इंटर नेशनल स्कूल के निदेशक ब्रह्म ठाकुर ने बताया कि 16,17,18,19 दिसम्बर को लीग मैंच होगा। 20-21 दिसम्बर को सेमीफाइनल व 23 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here