‌‌‌चयन मुक्त किए जाएंगे 16 शिक्षक, कम उपस्थिति पर भी होगी कार्रवाई

0
1740

-शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने जारी किए कड़े निर्देश
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले उन्होंने व्यवस्था को चुस्त करने पर चर्चा की। गैर वाजिब ढंग से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर क्या कार्रवाई हुई। पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया 16 शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित चयन समिति को पत्र भेजा गया है। इसके अलावे विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा हुई। विद्यालयों में शौचालय व पेयजल लगाने का जिम्मा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण व बूडको को दिया गया था। लेकिन, तीन माह गुजर जाने के बाद भी बुडकों ने कार्य प्रारंभ नहीं  किया।

उससे जवाब तलब किया गया और यह तय हुआ कि उसके कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को दिए जाए। जिससे वित्तीय वर्ष के अंदर इन कार्यों को पूरा किया जा सके। इसके अलावा विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान नामांकन के अनुरूप कम उपस्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसमें आवश्यक सुधार और जवाबदेह लोगों के विरूद्ध कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। विद्यालय निरीक्षणों के दौरान प्राप्त प्रतिवेदनों में स्वच्छता पर की रिपोर्ट भी अच्छी नहीं मिली है। इस स्थिति में संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात हुई। साथ ही लगातार यह खबर भी मिल रही है। एजेंसी ने अभी तक स्वच्छता कर्मियों का भुगतान नहीं किया। इसका जवाब देह कौन है। इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर गहन विमर्श हुआ। और शैक्षणिक सुधार पर विशेष जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here