वीर कुंवर सिंह की 168वीं विजयोत्सव पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा

0
48

80 की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले योद्धा को कार्यकर्ताओं ने किया नमन                                  बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भोजपुर के लाल और 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की 168वीं विजयोत्सव पर याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह सिर्फ महान योद्धा नहीं, बल्कि एक कुशल सेनानायक भी थे, जिन्होंने 80 वर्ष की उम्र में भी नौजवानों जैसी हिम्मत और साहस से अंग्रेजों को धूल चटाई। डॉ पांडेय ने कहा कि “हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए।”

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने भी वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए कहा कि आज हम सब खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं कि शाहाबाद की धरती ने ऐसा सपूत पैदा किया जिसने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डा सत्येंद्र ओझा, भृगुनाथ तिवारी, महिमा शंकर उपाध्याय, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, निर्मला देवी, जय राम राम, संजय कुमार दुबे, समीम हाशमी, वीरेंद्र राम, अवध बिहारी सिंह, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा और अजय कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here