बक्सर खबर : सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरुक करने के लिए बजाज बाइक कंपनी ने गुरुवार को रैली का आयोजन किया। शुभारंभ करने पहुंचे बैंक आफ इंडिया के वरीय प्रबंधक दिलीप मिश्रा ने कहा कि बाइक चलाने वाले लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यह प्रयास करना चाहिए कि चालक बगैर हैलमेट के बाइक न चलाएं। उनके साथ बैंक अधिकारी सीपी सिन्हा और कैलाश आटो के संचालक अमित सिंह भी ने संयुक्त रुप से झंडी दिखा रैली को रवाना किया। अमित ने बक्सर खबर को बतायाकि विश्व कर्मा पूजा को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनांस स्कीम लांच की है। जिसमें खरीददार को बगैर ब्याज के लोन मिल सकेगा। सडक सुरक्षा जागरुकता रैली को आकर्षक बनाने के लिए इसमें विशेष रुप से एवेंजर बाइक को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कैलाश आटो सिंडिकेट के श्रीमन पांडेय, अरविंद, रंजीत सिंह, रतन, सुजीत, चंदन, गुडडू व राकेश आदि ने भी हिस्सा लिया।