-उत्पाद विभाग ने जब्त की एक नाव, तस्कर फरार
बक्सर खबर। रात के अंधेरे में गंगा के रास्ते शराब की तस्करी का खेल जारी है। इसकी सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात दो घाटों से 1750 बोतल शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हमें इसकी सूचना मिली थी। गोला घाट और रामरेखा घाट पर टीमें तैनात की गई थी।
पहली खेप रामरेखा घाट से बरामद हुई। वहां शराब उतारी जा चुकी थी। कुल 672 बोतल विदेशी शराब मिली। तभी दूसरी नाव भी गंगा में दिखी। बहुत देर तक उसका इंतजार हुआ। वह किनारे नहीं आ रहा था। नाव की मदद से उसका पीछा गया। लेकिन, वह गोला घाट के पास नाव खड़ी कर भाग निकले। जिससे 1086 बोतल शराब मिली। विभाग के अनुसार होली को लेकर इन दिनों गंगा के रास्ते तस्करी जोरो पर है। इस लिए रात के वक्त नजर रखी जा रही है।