बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में कुल 19 आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
आवेदक का वर्षों पुराना मामला हुआ हल- जनता दरबार में पहुंचे सिमरी प्रखंड के खरहाटाड़ गांव निवासी आवेदक प्रकाश ओझा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में क्षतिग्रस्त जमाबंदी पंजी पृष्ठ के पुनर्गठन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वर्षों से यह मामला लंबित था। जनता दरबार के माध्यम से उनकी समस्या जिलाधिकारी के संज्ञान में लाई गई।जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके परिणामस्वरूप आवेदक का लंबित मामला हल हो गया। प्रकाश ओझा ने इस त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन और जिला पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।जनता दरबार में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान हो।