बक्सर खबर। पटना कमिश्नर सह रॉल ऑब्जर्वर रॉर्वट एल चैंगतू बक्सर आने वाले हैं। 19 दिसम्बर को उनका दौरा संभावित है। वे जिले में चल रही चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे। उनके आगमन को देखते हुए शनिवार की दोपहर डीएम ने ब्रह्मपुर व डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ के साथ बैठक की। जिसमें डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एक-एक कर सभी बीएलओ से फाइल मंगाई। जिसमें नाम जोडऩे व काटने के तौर-तरीके की जांच की। कई त्रुटियां पाई गई। डीएम ने मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण में जुटे सभी कर्मचारियों को एक-एक कालम के बारे में बताया।
बैठक में बीडीओ को बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर व ईमेल आईडी प्राप्त करें। डीएम ने आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने एवं स्थानीय डाक घर से समन्वय कर आधार कार्ड का वितरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम हरेन्द्र कुमार राम, देवेन्द्र प्रताप शाही, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय, नावानगर बीडीओ रविन्द्र कुमार, डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार के अलावे अनुमंडल के सभी बीएलओ मौजूद थे।