-नप बोर्ड की बैठक में वार्षिक बजट को दी गई मंजूरी
बक्सर खबर। नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए दो अरब 98 लाख 66 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस राशि में नगर परिषद अपने आंतरिक संसाधनों से लगभग 75 करोड़ रुपये का इंतजाम करेगी। जबकि केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से उसे कुल एक अरब 35 करोड़ 47 लाख रुपये प्राप्त होंगे। हालांकि बजट देखकर यह कहना बेमानी नहीं है। आमदनी चवन्नी खर्चा रुपया वाली स्थिति है। लेकिन, यहां राजस्व की स्थिति अच्छी नहीं है। और जरूरतें बेहिसाब है। यह भी एक कड़वी सच्चाई है। इसके लिए शनिवार को बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कमरुन निशा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था।
सशक्त समिति के स्थायी सदस्य भी मौजूद रहे। वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए जो बजट प्रारूप बनाया गया है। उसके अनुसार आधार भूत संरचना अर्थात विकास कार्यों पर एक अरब 32 करोड़, 77 लाख 53 हजार रुपये खर्च का अनुमान है। इसमें तीन-चार बातें महत्वपूर्ण हैं। जैसे 38 करोड़ रुपये नाली व गली पर, सात करोड़ 84 लाख जल संरक्षण पर, 69 करोड़ रुपये गरीबी उन्मूलन पर और तीन करोड़ 87 लाख रुपये कूड़ा के निस्तारण पर खर्च होंगे। नगर परिषद द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार पूर्व से इसके पास 57 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। अगले बजट का प्रारूप भी ऐसा बनाया गया है। जिससे बचत राशि 69 करोड़ रहने का अनुमान है। बैठक के दौरान मुख्य पार्षद के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, सशक्त समिति के इन्द्र प्रताप सिंह, झब्बू राय, अंजू सिंह, दिलीप कुमार, राजू कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।