होटलों में रेड मामले में 20 को भेजा गया जेल

0
1504

– पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, नियमों की हुई अनदेखी
बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड में स्थित तीन होटलों पर हुई छापामारी का सच अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है। लेकिन, यह जानकारी मिली है कि इस आरोप में दो महिलाओं समेत कुल 20 लोगों को गुरुवार के दिन जेल भेजा गया। जिसमें तीन होटलों के कर्मचारी भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस सैक्स रैकेट की बात कर रही है। लेकिन, जो सच सामने आ रहा है। उसमें यह बात तय है कि यह आस-पास के दूसरे होटल संचालकों द्वारा की गई चुगली का यह नतीजा है। जिसके कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि डीएसपी गोरख राम का कहना है अधिकांश लोग दूसरे जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी महिलाओं और युवतियों को रोक कर रखा गया है।

शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष उनका बयान होगा। उसके बाद उन्हें छोड़ा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यह सवाल उठ रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई कहां तक उचित है। इसमें कुछ जोड़े ऐसे शामिल हैं। जिनकी एक दूसरे के साथ शादी तय थी। कुल मिलाकर अधिकांश लोग वैसे हैं। स्वयं की इच्छा से एक साथ होटल तक आए थे। हालांकि इसमें दो-तीन महिला व पुरुष ऐसे मिले हैं। जिनका आचरण संदिग्ध है। लेकिन, दो चार लोगों की वजह से इतने लोगों को कानूनी पचड़े में डालना कहां तक उचित है। जबकि मद्रास हाई कोर्ट समेत कई मामलों में न्यायालय ने यह आदेश दे रखा है। अगर व्यस्क लोग आपसी सहमती से कहीं मिलने जाते हैं तो वह गैर कानूनी नहीं है। हालांकि पुलिस ने पूरी कार्रवाई में यह नहीं बताया कि इन होटलों से कितनी शराब बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here