20 तक चार घंटे ही चलेंगे शहर में भारी वाहन

0
377

बक्सर खबर। दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने आज सोमवार को विधि व्यवस्था के लिए बैठक बुलाई। रामलीला मंच से जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सभी को निर्देश जारी किए। जिन पदाधिकारियों को ड्यूटी में लगाया गया है। उन्हें आज ही अपने निर्धारित स्थल का मुआयना कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह बताया गया कोई भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। इसका आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। विशेषकर मुफस्सिल, नगर थाना, औद्योगिक एवं यातायात निरीक्षक को विशेष ध्यान देना होगा। चौसा रोड में ठोरा से पहले, एनएच पर औद्योगिक इलाके से पहले एवं इटाढ़ी रोड में लालगंज से पहले ही वाहनों को रोक दिया जाना है।

सुबह चार से आठ बजे के बीच ही इन वाहनों को शहर से होकर गुजरने की अनुमति होगी। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है। वैसे लोग जो शहर में चार पहिया वाहन से आ रहे हैं। वे भी इससे परहेज करें। शहर में वाहन लेकर दाखिल न हों। क्योंकि इससे जाम लगने की संभावना है। डीएम व एसपी ने सभी को ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। संयुक्त बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ केके उपाध्याय, डीएसपी सतीश कुमार, डुमरांव डीएसपी केके सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here