-पार्क से लेकर अन्य सुविधाएं भी होंगी बहाल
बक्सर खबर। जिले के 22 गांव स्मार्ट विलेज बनाए जाएंगे। प्रशासन ने इसके लिए प्रति प्रखंड दो गांवों का चयन किया है। इन गांवों में लोगों की जरुरत के अनुसार हर सुविधा उपलब्ध हो। इसको ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। जिसका रोड मैंप बना लिया गया है। सूचना के अनुसार मनरेगा योजना के तहत गांव को विकसित किया जाएगा।
मुख्य रास्ते को बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा स्कूल, बाजार एवं पार्क आदि का निर्माण होगा। जहां बैठक लोग स्वास्थ लाभ के अलावा स्वयं को तनाव से मुक्त कर सकें। योजना अगर सफल हुई तो लेागों को बहुत राहत मिलेगी। क्योंकि पहले से ही गांवों में नल-जल, नाली और गली पर काम हो रहा है। हालांकि किन-किन गांवों का चयन हुआ है। इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल रही है।