बक्सर खबरः शुक्रवार को सदर प्रखंड स्थित प्रतिनिधि भवन में मुखिया संघ चुनाव सम्पन्न हुआ। बीडीओ मनोज कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रखंड क्षेत्र के तमाम मुखिया और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रखंड के सभी माननीय मुखियाओं ने निर्विरोध रूप से उमरपुर पंचायत के मुखिया विरेंद्र राय उर्फ ललक राय चुना गया। उपाध्यक्ष जासो पंचायत की मुखिया मुनी बेगम को बनी। महासचिव पद पर छोटका नुआंव मुखिया जय प्रकाश राम को चुना गया। कोषाध्यक्ष पूनम देवी मुखिया महदह पंचायत ।
मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपना साकार करने तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत उमरपुर मुखिया वीरेंद्र राय उर्फ ललक राय के कठिन प्रयास से उमरपुर को खुले में शौच से मुक्त होने का जिला में पहला स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ। इस मौके पर सदर प्रखंड के सभी 16 मुखिया उपस्थित थे तथा सभी ने हर्ष व्यक्त की। बैठक में महदह के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, जासो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो.फारूक खान, अहिरौली के शिवबल्लभ राम, पाण्डेयपट्टी के मुखिया प्रतिनिधि इन्द्रदेव सिंह, करहंसी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, कमरपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजय साह, जगदीशपुर के मुखिया अनिल कुमार यादव, वरूणा मुखिया परमात्मा खरवार, सोनवर्षा मुखिया संतोष कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे। नव निर्वाचित बधाई समाजसेवी एवं आरटीआई एक्टिविस्ट अमित राय ने दी।।