बक्सर खबर: मंगलवार की रात साढ़े आठ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब कसिंया में शीशम के बगीचे में छिपाकर कर रखी गई पेटी बरामद हुई। पुलिस सूत्रों कि मानें तो गप्ुत सूचना मिली थी सोमवार की देर रात कसिंया में शराब की खेप उतारी गई है। जिसके बाद पुरे दिन गांव पर पुलिस ने नजर बनाकर रखी परन्तु तस्करों की कोई हरकत नही हुई। जिसके बाद डुमरांव एसडीपीओं केके सिंह ने थानाध्यक्ष शिव नरायण राम के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी के लिए भेजा गया। पुरे गांव के बधार को पुलिस ने खंघाला परन्तु कोई सफलता हाथ नही।
जब पुलिस की टीम वापस लौट रही थी। उसी दौरान पुलिस को गांव के बाहर एक बगीचे में हरकत होते दिखी। टीम पहुंची उसके पहले ही तस्कर फरार हो गए। हलांकि शीशम के बनाए गए झाडियों से 50 पेटी शराब बरामद हुआ है। जिसमें प्रति पेटी 180 एमएल के 48 बोतल है। इस तरह से 2,400 बोतल शराब बरामद हुए। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि छापेमारी चल रही है और भी बरामद हो सकती है। तस्कर की पहचान की जा चुकी है।