-नौ माह की ट्रेनिंग पूरी, बक्सर बना महिला सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र
बक्सर खबर। बिहार पुलिस के लिए चयनित 243 महिला सिपाहियों की टोली नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर अब दक्ष हो गई हैं। जरूरत पड़ने पर पुलिस फोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह आगे बढ़ने को तैयार है। उसे अब गोली चलाने का हुनर भी आता है। इसका परिचय पास आउट परेड के दौरान महिला सिपाहियों ने सोमवार को दिया। उनके प्रशिक्षण कौशल को देखने के लिए बिहार पुलिस के आई जी प्रशिक्षण विजय वर्मा पुलिस केन्द्र पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा प्रशिक्षकों से हमारी बात हुई। उन्होंने सभी कैडेट को बेहतर बताया जो हर चुनौती के लिए तैयार हैं। पासऑउट परेड का आयोजन बक्सर पुलिस लाइन में किया गया था। जहां उन सभी का प्रशिक्षण पूर्व से चल रहा था।
पूछने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया इनमें रोहतास व भोजपुर जिला की महिला आरक्षी समेत रेल पुलिस की टीम शामिल है। पटना प्रक्षेत्र में कहीं भी महिलाओं के लिए बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र नहीं था। सरकार की अनुमति मिलने के उपरांत विभागीय प्रयास से बक्सर को यह दर्जा मिला। यहां की सब इंस्पेक्टर टीम ने इस कार्य को बेहतर ढंग से पूरा कर अपनी दक्षता प्रमाणित कर दी। पास आउट परेड के दौरान आईजी वर्मा, डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमपी के कमांडेंट, डुमरांव के एसडीपीओ आईपीएस राज व जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।