2600 लीटर अवैध शराब नष्ट, बॉर्डर पर प्रशासन की नजर सख्त

0
208

4300 लीटर विदेशी शराब और 1200 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप भी हाल के दिनों में बरामद            बक्सर खबर। मंगलवार को जिले के बाजार समिति परिसर में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की देखरेख में करीब 20 लाख रुपए मूल्य की 2600 लीटर अवैध शराब का विधिवत रूप से विनष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई में उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बक्सर जिले में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की विशेष निगरानी जारी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले के विभिन्न चेक पोस्टों से 4300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जबकि 1200 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप भी जब्त किया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले के बार्डर इलाकों में तस्करी रोकने हेतु लगातार स्थलीय निरीक्षण, चेकिंग अभियान और समीक्षा बैठकें की जा रही हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here