-25 मई को होगा मतदान, सिमरी व नावानगर में सबसे अधिक प्रत्याशी
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव की तैयारी जिले में चल रही है। इसके लिए नामांकन वापसी का दौर समाप्त हो चुका है। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 35 पदों के लिए चुनाव होना था। जिनके लिए नामांकन करने वाले 27 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अन्य पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर पंचायत में सर्वाधिक आठ उम्मीदवार मुखिया पद के हैं। वैसे यह पद सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।
इसके अलावा नावानगर प्रखंड के बेलाव में सरपंच पद के लिए पांच तथा रुपसागर में वार्ड सदस्य पद के लिए दो लोग उम्मीदवार हैं। इसी तरह राजपुर प्रखंड के राजपुर में वार्ड सदस्य हेतु तीन, चौसा के रामपुर में वार्ड सदस्य हेतु चार, बक्सर के कमरपुर में दो लोग भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में सात पुरुष एवं 20 महिलाएं शामिल हैं। इन पदों के लिए इस माह की 25 तारीख को मतदान एवं 27 मई को मतगणना होगी। जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है। इस बार के चुनाव में भी ईवीएम का इस्तेमाल होगा।