31 जुलाई तक चक्की होगा ओडीएफ प्रखंड, कैंप लगाकर होगा भुगतान : डीएम

0
423

बक्सर खबर: डीएम राघवेन्द्र सिंह गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चक्की प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां विकास के विभिन्न योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ घंटो बैठक की। विकास योजनाओं में आ रही अड़चनों को समझा और उसे बारीकी से सुना और नोट किया। चारों पंचायत के मुखिया ने डीएम राघवेन्द्र कुमार से वादा किया। इस माह के अंत तक हर घर में शौचालय निर्माण करा कर ओडीएफ मुक्त कराया जायेगा। बैठक के दौरान शौचालय अनुदान राशि के भुगतान पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए।

डीएम ने कहा कि प्रखंड के सभी वार्डो में शौचालय भुगतान के लिए कैंप लगेगा। वहीं से जियो टैगिंग होगी कि आपका शौचालय बना है की नहीं। साथ ही वहीं से भुगतान की प्रकिया पूरी कर बैंक को सूची भेज दी जाएगी। यह कार्य लगे हाथ कैंप में ही हो जाएगा। किसी के पास बहाना बनाने का मौका नहीं रहेगा। जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमती जताई। इसके बाद प्रखंड प्रमुख द्वारा सवाल उठाया गया कि प्रखंड के 80 फिसदी हैंडपंप खराब पड़े है। जिसके बाद डीएम ने वही पीएचइड़ी के स्कुटिव को फटकार लगाई तुंरत चालू करने को कहा। वहीं शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए डीएम ने बीईओ से स्पष्टिकरण पूछा। इसके बाद प्रखंड के चारों पंचायतों में सात निश्चय में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की जिस पर डीएम राघवेन्द्र संतुष्टी जाहिर की। डीएम ने कहा कि प्रखंड में नाली व सड़क योजना का कार्य काफी तेजी से हो रहा है। वही हर-घर नल-जल योजना पीएचइड़ी विभाग की लापरवाही से रफ्तार धीमा है। उसे तेज करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डुमरांव एसडीएम ललन प्रसाद, चक्की बीडीओ सुरेन्द्र तांती, प्रखंड वरीय पदाधिकारी सरीता कुमारी, सीओ, निरज कुमार, पूर्व प्रमुख धर्मजराज पाण्डेय, चंदा मुखिया अजीत सिंह, चक्की मुखिया धनराज यादव, अशोक कुमार समेंत सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here