-कोई निष्कासित नहीं, 471 ने छोड़ी
बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा आज सोमवार से प्रारंभ हो गई है। दो पालियों में इसका संचालन 24 फरवरी तक होना है। शिक्षा विभाग के अनुसार वर्तमान सत्र में 31355 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पहले दिन प्रथम पाली में 191 व दूसरी पाली में 280 अर्थात 471 ने परीक्षा छोड़ दी है। कहीं से भी निष्कासन की सूचना नहीं है। पहले दिन दोनों ही पालियों में विज्ञान की परीक्षा थी। दूसरे दिन गणित का पेपर है।
इस बार प्रथम पाली का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 एवं दूसरी पाली का समय 1:45 से अपराह्न 5:00 बजे तक का है। जिले में कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें से 16 जिला मुख्यालय में हैं। एक साथ ज्यादा भीड़ न हो। इस वजह से छात्रों को दो पालियों में बांटा गया है। प्रशासन के अनुसार सोमवार की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो परीक्षा के समय जाम लग जा रहा है। डुमरांव में इस वजह से बहुत परेशानी हुई।