बक्सर खबरः श्री सत्य साईं विद्या ज्योति बैनर के तहत सोमवार अचंल के कोपवां गांव में बृद्ध को सम्मान व बेटी को दुलार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वयोबृद्ध डी. के काॅलेज के पूर्व प्रचार्य बद्री प्रसाद सिंह के 83वीं जन्म दिन पर आयोजित किया गया था। जिसमें डुमरांव राज परिवार के युवराज चंद्र विजय सिंह ने अध्यक्षता की तो संचालन प्रिंस कुमार सिंह ने किया।
युवराज चंद्रविजय सिंह ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए सिस्टम के साथ सोच में परिवर्तन जरूरी है। बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हमें रूढ़ी बादी सोंच से उपर उठनी होगी। समाज में सहयोग और प्रोत्साहन की जरूरत है। वैसे भी बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में खुद को साबित किया है। नाम रोशन कर रही हैं, मगर दहेज के लिए महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के साथ ओछी मानसिकता भी बदलनी चाहिए। वहीं हमारे समाज के बुर्जगों को हमेशा भगवान का दर्जा दिया गया है। परन्तु नई पीढ़ी में कुछ लोग बुर्जगों को बोझ समझ रहे है। यह चिंतनीय विषय इसके लिए समाज में जागरूकता लाना होगा जिससे बुर्जगों को सम्मन बरकरार रहे। इसलिए हमें शपथ लोग शपथ लें कि बेटी को दुलार व बृद्ध का सम्मान करेगें। इस मौके पर बलिशंकर पाण्डेय, गोवर्द्धन सिंह, कपीलमुनी राय रामजी सिंह, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।