बक्सर खबर : डुमरांव राज प्लस टू उच्च विद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र रंजन कुमार जिले का नाम रौशन किया है। 19 से 23 दिसंबर तक जम्मू में आयोजित 63 नेंशल स्कूल खेलकूद के वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अनुमंडल सहित राज्य का नाम रौशन किया है। जम्मू से पदक लेकर लौटने के बाद शुक्रवार को स्कूल के वाणिज्य शिक्षक अंकेश कुमार सिंह ने नगर के साफाखाना रोड में एक समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित किया। साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक अन्य प्रतिभागी को भी पुरस्कृत कर उसका हौसला बढ़ाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंकेश ने बताया कि रंजन वुशु प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम भार में प्रतिभागी था। देश के अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता।
वह मूल रूप से चंदा गांव निवासी किसान विमलेश प्रसाद का पुत्र है। बगैर किसी अतिरिक्त प्रशिक्षण के ही वह नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। अंकेश ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार में स्कूल के छात्र श्याम रजक ने हिस्सा लिया था। लेकिन वह कोई पदक नहीं जीत सका। बावजूद नेशनल गेंम खेलना उसके लिए बड़ी उपलब्धि है। दूसरी तरफ रंजन ने अपनी कामयाबी का श्रेय वाणिज्य शिक्षक अंकेश सिंह व अर्थशास्त्र के शिक्षक अजय कुमार चौबे को दिया है। अंकेश ने बताया कि पिछले तीन बार असफल होने के बाद वह गहरे निराशा में था। लेकिन उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे प्रोत्साहित किया गया जिसका परिणाम सबके सामने है। मौके पर कई अन्य शिक्षकों ने भी उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैै।