‌‌‌नामांकन के पांचवें दिन डुमरांव में 37 व इटाढ़ी में छह ने भरा पर्चा

0
500

-रविवार को अवकाश के कारण नहीं जमा होगा आवेदन, 17 तक है समय
बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए नामांकन का सिलसिला शनिवार को पांचवें दिन जारी रहा। इस दौरान डुमरांव में कुल 37 तथा इटाढ़ी में छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया। सूचना के अनुसार इटाढ़ी में शनिवार को खाता खुला। वहां मुख्य पार्षद पद के लिए मुकेश कुमार व संजय पाठक ने नामांकन किया। साथ ही वार्ड संख्या तीन से विकास कुमार, पांच से बसंती देवी व छह से उर्मिला व सोनी देवी ने नामांकन किया। वहीं दूसरी तरफ डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में तो पूरे दिन गहमा-गहमी का आलम रहा। उप मुख्य पार्षद पद के लिए तीन तथा वार्ड सदस्य के लिए कुल 34 ने पर्चा दाखिल किया।

अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पार्षद पद के प्रत्याशियों की संख्या 55 हो गई है। लेकिन, मुख्य पार्षद पद जो पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। उसके लिए अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। जानकारों की मानें तो 16 व 17 मई को ही सबसे अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन करेंगे। शनिवार को जिन लोगों ने नामांकन किया उनके नाम इस प्रकार हैं। उपमुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों में अब्दूल खालिक, मो फिरोज व धीरज कुमार। पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से गुड्डु सिंह, सत्येन्द्र सिंह, वार्ड 2 से प्रमिला देवी, मीरा देवी, 4 से अनिरूद्ध कुमार, सत्यनारायण ठाकुर,

वार्ड 5 से जितेन्द्र कुमार वार्ड 6 से कमालुद्दीन खां, 7 से उषा देवी, 9 से राधिका देवी, 11 से ओमप्रकाश कुमार, 12 से पवन गोंड, 13 से रूबी देवी, नेहा कुमारी, तारामुनी देवी, इसराइल खां, ओमप्रकाश, सुरेश राम, राजकुमार, 15 से निराशा देवी, अमृता कुमारी, 16 से अनिल राय, 19 से श्याम कुमार, 20 असलम अंसारी, 21 से नसीम अंसारी, 23 से निजामुद्दीन, 25 से अनिल कुमार, खुशीचंद सिंह, 27 से अनिता देवी 28 से रीमा देवी, 32 से संध्या देवी, 33 से अनुराधा कुमारी 34 से सुमन देवी तथा वार्ड 35 से रेणु देवी ने नामजदगी के पर्चा दाखिल किए है। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था दिखी। साथ ही कार्यालय परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रस्तावक को ही प्रवेश मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here