‌‌‌मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन अनुपस्थित रहे 372 छात्र

0
254

-किसी केन्द्र से कोई नहीं हुआ निष्कासित, शांतिपूर्ण रहे दो सत्र
बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। दोनों पालियों में मातृभाषा विषय था। पहली पाली में कुल 14443 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। लेकिन, 200 ने परीक्षा छोड़ दी या समय से उपस्थित नहीं हो सके। दूसरी पाली में भी 14670 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। अनुपस्थित छात्रों की संख्या 172 रही।

इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कुल 372 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार किसी केन्द्र से भी कोई छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है। यह परीक्षा 23 फरवरी तक चलनी है। जिले में इसके लिए कुल 28 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें से 15 बक्सर जिला मुख्यालय तथा 13 डुमरांव मुख्यालय में हैं। कुल 30351 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here