– शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संचालन, 5894 हुए शामिल
बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान कहीं से कदाचार अथवा निष्कासित किए जाने की सूचना नहीं है। हालांकि परीक्षा नियंत्रण कक्ष के अनुसार 3982 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि पूर्व से जारी सूचना के अनुसार यहां कुल 9876 लोग परीक्षा देने वाले थे। उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 5894 रही। दोपहर 12 से दो बजे तक इसका समय निर्धारित था।
जिसका निरीक्षण करने के लिए डीएम अमन समीर व एसपी मनीष कुमार स्वयं भी केन्द्रों तक गए। प्रशासनिक सूचना के अनुसार एमवी कॉलेज बक्सर, एमपी हाई स्कूल बक्सर, के के मंडल महिला कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी, केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी रोड व पीसी कॉलेज केन्द्र डीएम व एसपी स्वयं गए। वैसे जिला मुख्यालय में कुल 18 केन्द्र बनाए गए थे। जिनका निरीक्षण डीडीसी व एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया।