-एसपी ने मीडिया की मौजूदगी में फोन के स्वामियों को बुलाकर सौंपा
बक्सर खबर। जिले के पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को लगभग छह लाख रुपये मूल्य के चालीस मोबाइल फोन बांटे। हालांकि यह फोन उन लोगों के थे। जो या तो चोरी हो गए थे या गुम। अपने कार्यालय में आयोजित वितरण समारोह के दौरान एक-एक कर कई लोगों को एसपी ने स्वयं फोन सौंपा। जिनके फोन बरामद हुए थे। उन्हें सूचना दे वहां आमंत्रित किया गया था।
साथ ही अपने कागजात साथ लाने को कहा गया था। पूछने पर एसपी ने बताया कि पहले भी बड़ी संख्या में गुम अथवा चोरी गए फोन रिकवर कर लौटाएं गए हैं। लेकिन, इस बार एक से डेढ़ माह के दौरान जो फोन मिले। उन्हें एक साथ लोगों को सौंपा गया। जो लोग थाने में मोबाइल गुम होने, गिरने अथवा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराते हैं। उनको डीआईयू की टीम सर्च करती है। जैसे ही उन फोन एक्टीव होते हैं। उन्हें जब्त किया जाता है।
यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। हालांकि एसपी ने जो भी बातें कहीं। लेकिन, यह पहला ही मौका था। जब इतनी बड़ी संख्या में फोन रिकवर कर उनके स्वामियों का वापस किया गया। अन्यथा थानों में फोन लौटाने की बात तो दूर, शिकायत व सनहा आसानी से दर्ज नहीं करती। लेकिन, यह प्रयास पुलिस की छवि को आम जन की नजर में बेहतर बनाएगा। जाहिर सी बात है, अच्छा करोगे तो लोग प्रशंसा करेंगे और गलत करने पर निंदा।