-आरपीएफ के सहयोग से चलाया अभियान
बक्सर खबर। स्टेशन यात्रियों का स्थान है। वहां बेवजह चहलकदमी वाजिब नहीं। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को बक्सर स्टेशन पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 40 लोग विभिन्न आरोप में दबोचे गए। हालांकि सभी को जुर्माना लेकर छोड़ दिया। क्योंकि आरा के मजिस्ट्रेट स्वयं बक्सर आरपीएफ चौकी पर मौजूद थे। वहीं से सुनवाई होती गई और चालान कटता गया।
वैसे लोग भी पकड़े गए जो महिला अथवा दिव्यांगों की बोगी में सफर करते पाए गए। हालांकि जब यह अभियान प्रारंभ हुआ तो कुछ समय के लिए खलबली सी मच गई। लोगों को अब ऐसे अभियान की आदत ही नहीं रही। ज्योहि जांच का सिलसिला प्रारंभ हुआ। लगा जैसे कुछ ही देर में स्टेशन खाली हो जाएगा। पकड़े गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने यह कहा कि रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा आरपीएफ पोस्ट पर कोर्ट शिविर लगाया गया था। उसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई।