-कोरोना महामारी में योजना छोटे कारोबारियों के लिए वरदान
बक्सर खबर। जो छोटे दुकानदार अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं। अथवा कोविड के कारण उनका व्यवसाय टूट रहा है। तो वे प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें दस हजार रुपये का ऋण मिलता है। हालांकि यह राशि उन्हें जमा करनी होगी। उसमें कुछ छूट मिलती है। अगर आपने पहली किश्त में मिली राशि जमा कर दी तो फिर बीस हजार रुपये की दूसरी किश्त मिलेगी। लेकिन, इसके लिए नगर परिषद से आपको प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। अगर आप सत्यापित दुकानदार हैं। तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हम बात अगर डुमरांव नगर परिषद की करें तो वहां अब तक लगभग 400 दुकानदार इस योजन से जुड़ चुके हैं।
-इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
बक्सर खबर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना के लिए चंद जरूरी कागजात चाहिए। जिसमें विक्रेता का पारिवारिक ब्योरा, पारिवारिक तस्वीर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नंबर आदि है। इसकी जानकारी देने वाली डुमरांव की सीटी मैनेजर रश्मि कुमारी बताती हैं कि हमारे यहां पांच सौ से अधिक आवेदन पड़े हैं। लेकिन, जो योग्य पाए गए हैं। उन्हें बैंक से ऋण मिला है। दूसरी किश्त के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। इसके लिए जरुरी है कि वे नगर परिषद कार्यालय आए और यहां से पहचान पत्र व विक्रय प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।