बक्सर खबर। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 46 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मिले लोगों की संख्या 2544 पहुंच गई। इसमें से 1949 लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा वक्त में 767 लोग संक्रमित हैं। आपको बता दें, यह आंकड़े भले ही 21 अगस्त को जारी किए गए। लेकिन जांच रिपोर्ट 20 अगस्त की है। जिसे समेकित कर अगले दिन जारी किया जाता है।
सूची के अनुसार बक्सर नगर के चीनी मिल, धोबीघाट, बंगाली टोला, बक्सर प्रखंड के दलसागर, बेलाउर, चौसा के पवनी, चौसा गांव, ब्रह्मपुर प्रखंड के कांट, मठिया। नावानगर के महुआर, मडिया, चौगाईं गांव में चार, इटाढ़ी प्रखंड़ों में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राजपुर के भरखरा में कोई संक्रमित मिला है। लेकिन, सूची से उसकी पंचायत स्पष्ट नहीं है।