‌‌‌चौथा दिन : दान-दाताओं की जय

0
689

बक्सर खबर। देश के लिए दान देने वालों की भावना का हम सम्मान करते हैं। इस लिए हमें जो भी संदेश एमाउंट ट्रांसफर को प्राप्त होता है। उनके नाम प्रकाशित करते हैं। आप भी इसमें मदद कर सकते हैं। खबर की तस्वीर में पीएम केयर फंड का ब्योरा है। अगर मदद करना चाहें। अपनी पावती हमें मेल करें( buxarkhabar@gmail.com) । उसे हम स्थान देंगे। रकम छोटी हो या बड़ी। यह अन्य लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करेगी। जिन लोगों ने हमें ब्योरा भेजा है। उनके नाम निम्न हैं।

मनीष कुमार राय नागरपुर, राजपुर -1100
कमलेश कुमार सिंह — 500
अमरनाथ प्रसाद -51 रुपया पीएम केयर, 200 सीएम फंड
सुधांशु कुमार भगत -101
सुनील कुमार सिसराढ़ –101
निखिल प्रसाद, ढ़काईच –
शशी कुमार डुमरांव सीएम फंड
चौसा की जिला पार्षद बुचिया देवी – ने अपने छह के वेतन को प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देने के लिए डीडीसी बक्सर को लिखा है। (हमारा अभियान दो दिन बाधित रहा, एक पत्रकार साथी के निधन के कारण हम परेशान रहें)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here