– पूछने पर एसडीएम ने कहा 16 की शाम पांच बजे हो जाएंगे बंद
बक्सर खबर। शहर में इन दिनों सुबह लेकर शाम तक जिंदाबाद-जिंदाबाद का शोर सुनने को मिल रहा है। सेंट्रल जेल से लेकर अहिरौली तक यह आवाज सुनने को मिल रही है। हर गली में ई रिक्शा घुम रहे हैं। सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी दौड़ लगा रही हैं। इस गहमा-गहमी के बारे में जानने की इच्छा हुई तो अनुमंडल कार्यालय से संपर्क किया गया। कितने लोगों को माइक बजाने की अनुमति दी गई हैं पूछने पर पता चला औसतन एक उम्मीदवार को दो वाहन पर माइक बजाने की अनुमति दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार शहर में मुख्य पार्षद के 15, उप मुख्य पार्षद के 11 और वार्ड सदस्य पद के लिए 240 प्रत्याशी मैदान में हैं। अगर एक उम्मीदवार दो माइक का प्रयोग कर रहे हैं तो कुल मिलाकर 500 सौ से अधिक भोपू बज रहे हैं। यह कब बंद होंगे ? जब यह सवाल धीरेन्द्र कुमार मिश्रा सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी नगर परिषद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर की शाम पांच बजे के बाद माइक से प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद लोग डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं। लेकिन, प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। 18 दिसंबर को मतदान की तिथि है। नियमों के अनुसार दो दिन पहले शोर-शराबे वाला चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है।