डुमरांव में अंतिम दिन 51 ने किया नामांकन

0
535

– पूर्व उप मुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर की पत्नी भी पार्षद पद के लिए मैदान में
बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस दौरान मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद समेत वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 51 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सूचना के अनुसार चेयरमैन पद के लिए 2, उप चेयरमैन पद के लिए 3 और वार्ड पार्षद पद के लिए 46 उम्मीदवारों ने अपना फार्म जमा किया। मुख्य पार्षद पद के लिए डुमरांव जंगल बाजार रोड निवासी तथा पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद तुरहा की पत्नी आशा देवी और जंगल बाजार निवासी प्रतिमा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

वहीं उपचेयरमैन के लिए बंधन पटवा रोड की रहने वाली शाबरा खातून, कुंज बिहारी गली डुमरांव निवासी मो० शोएब और जंगल बाजार निवासी कमल प्रसाद ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उसी तरह नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से 46 उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है। इनमें पूर्व उप मुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर की पत्नी सुशीला ठाकुर ने वार्ड नंबर 18 से नामांकन किया। जो अभी वार्ड 2 से वार्ड पार्षद हैं।

वार्ड 18 से नामांकन करने वाली उम्मीदवार सुशीला ठाकुर

अंतिम दिन नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। प्रशासन उम्मीद्वार के साथ प्रस्तावक और एक समर्थक को ही अंदर जाने की अनुमति दे रहा था। तीसरी आंख से कड़ी निगरानी की जा रही थी। जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here