‌‌‌डुमरांव में चौथे दिन 525 ने किया नामांकन

0
247

‌-सर्वाधिक नामांकन वार्ड के लिए, जिला परिषद में 20
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव के लिए डुमरांव प्रखंड में नामांकन का सिलसिला सोमवार को जारी रहा। चौथे दिन कुल 525 लोगों ने नमांकन किया। सूचना के अनुसार मुखिया पद के लिए 42 ने नामांकन किया। जिसमें 18 महिला व 24 पुरूष उम्मीदवार हैं। बीडीसी पद के लिए 27 महिला समेत 46 ने नामांकन किया। सरपंच पद के लिए 14 महिला समेत 21 ने नामांकन किया।

पंच पद के लिए 63 महिला समेत 126 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं सर्वाधिक 290 नामांकन वार्ड सदस्य के लिए हुए। जिसमें महिलाओं की संख्या 133 एवं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 157 रही। वहीं डुमरांव की दो जिला परिषद सीटों के लिए कुल 20 नामांकन अब तक हुए हैं। वैसे डुमरांव में 22 सितम्बर तक नामांकन का दौर चलेगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। यहां मतदान की तिथि आ नवम्बर निर्धारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here