-पुराना भोजपुर, बलिहार और चौगाई बने हॉटस्पाट
बक्सर खबर। कोरोना का संक्रमण जिले में थमता नहीं दिख रहा है। आज सोमवार को जारी सूचना के अनुसार कुल 53 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले के कुल मरीजों का आंकड़ा 1179 पहुंच गया है। आज जो केस सामने आए हैं। उनमें डुमरांव का पुराना भोजपुर, सिमरी का बलिहार, नावानगर का गोविंदपुर गांव एवं चौगाई प्रखंड मुख्यालय नए हॉटस्पाट बने हैं।
वहीं बक्सर के बाबा नगर से सर्वाधिक केस सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य प्रखंड़ों में भी कुछ केस मिले हैं। इस प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से लगातार काम कर रहा है। लेकिन, जब तक लोग सजग नहीं होंगे। प्रशासन हर व्यक्ति को रोक कर रख नहीं सकता। सख्ती बढ़ाई जाती है तो लोग तानाशाही का आरोप लगाते हैं।
बीमारी फैलती है तो प्रशासन को अक्षम बताते हैं। लेकिन, आरोप प्रत्यारोप धीरे-धीरे समाज को खतरे की तरफ धकेल रहा है। इस लिए हर किसी की जिम्मेवारी है। वे सजग हो और दूसरे को भी जागरुक करें। अब एक नजर डालते हैं दो अगस्त के आंकड़े पर। प्रशासन के अनुसार इस तिथि को जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या थी 490 एवं ठीक होने वालों की संख्या 636 थी।