-ब्रह्मपुर थाने में पहुंची शिकायत, पुलिस ने कहा संज्ञान में आया है मामला
बक्सर खबर। विदेश भेजने के नाम पर 59 लोगों को ठग लिया गया है। यह शिकायत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है। परेशान लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। लेकिन, पुलिस धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है। और संभवत: इसकी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है। शिकायत करने वालों ने मीडिया को बताया कि ब्रह्मपुर के रमगढ़ पेट्रोल पंप के समीप एक विदेश भेजने वाली कंपनी का कार्यालय खुला था।
वहां से दूसरे देश में नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदकों से 50 से 60 हजार रुपये वसूले गए। ऐसा करने वाले व्यक्ति का नाम चंदन यादव है। जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। उसने सबसे मोटी रकम ली और गलत विजा देकर खिसक गया। अब हम लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन, वह कहीं नहीं मिल रहा। फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो रहा है। रमेश राय, बजरंगी राय जैसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जिन्होंने पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाई है। लेकिन, फिलहाल इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।