-12 को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि, 17 आवेदन रद्द
बक्सर खबर। बक्सर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 60 उम्मीदवार मैदान में हैं। वैसे कुल 77 लोगों ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया था। लेकिन नौ तारीख को हुई स्कूटनी में कुल 17 लोगों का पर्चा रद्द हो गया। अब नामांकन वापसी का इंतजार किया जा रहा है। 12 अक्टूबर अर्थात सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। प्रशासन को इंतजार है। कुछ लोग नाम वापस लेंगे।
क्योंकि बक्सर और डुमरांव में दो बैलेट यूनिट लगाने का खतरा मडरा रहा है। बक्सर में कुल 16 लोग मैदान में हैं। वहीं डुमरांव विधासभा सीट से अभी भी 19 उम्मीदवार हैं। वहीं ब्रह्मपुर में 15 एवं राजपुर में 10 लोग उम्मीदवार हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार इवीएम के बैलेट यूनिट में कुल 16 बटन होते हैं। अगर पन्द्रह उम्मीदवार हों तो दो बैलेट यूनिट लगाने का खतरा टल जाता है। क्योंकि एक जगह नोटा को चाहिए होती है।