बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और एनएमओ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शरह की कुल सात चयनित बस्तियों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वाधिक जांच शांति नगर की बस्ती में हुई। कुल 150 लोगों शिविर में पहुंचे और दवा प्राप्त की। कुल सात शिविरों में लगभग 650 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
विभिन्न शिविरों का उद्घाटन स्थानीय वार्ड कमिश्नर समेत समाज के प्रबुद्ध जनों ने किया। जैसे नया बाजार में डा. रामनाथ ओझा, भाजपा के नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, नन्हे लाल, अनुराग श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा आदि ने यह कार्य किया। दोपहर बारह बजे के बाद प्रारंभ हुए शिविर में पटना से डा. अनुपम आनंद, डा. रामजी, डा. प्रेमचंद, डा. पल्लवी आदि शामिल हुई। स्थानीय अस्पताल प्रबंधन ने भी मदद की।
पाठकों को यह ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा नगर के शांति नगर, नेहरू नगर, मठिया मुहल्ला, खलासी मुहल्ला, किला मैदान के पीछे और नया बाजार में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जिसमें चन्दन प्रकाश, अविनाश, आशुतोष, विवेक, गौरव, आलोक, अमित, अनिल, मोहन जी, रजनीकांत, दिनेश, धन्नू, कुन्दन, सिद्धार्थ, विनय, पवन, अमरनाथ, सुमित, डा. राकेश, नागेन्द्र जी, अमन, रमन, अभिमन्यु, दीनबंधु, प्रधान, गुप्तेश्वर आदि ने सहयोग किया।