‌‌‌छठवां दिन : दानदाताओं की जय

0
1150

बक्सर खबर। आपको पता ही है। मौजूदा वक्त में महामारी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग जन सेवा कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो सरकार को भी मदद भेज रहे हैं। क्योंकि यह मदद सीधे वैसे लोगों के लिए है। जो बीमार हैं अथवा इस अभियान में जुड़कर सेवा कार्य कर रहे हैं। आपका छोटा प्रयास देश के किसी भी हिस्से में बैठे लोगों की मदद के लिए सहायक हो सकता हैं। हम ऐसे लोगों का नाम प्रकाशित कर रहे हैं। जिन्होंने पीएम केयर अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान किया है।

हमारा यह प्रयास है, वैसे लोगों का नाम प्रकाशित किया जाए। आज यह निश्चय किया गया है। राशि का उल्लेख नहीं होगा। सिर्फ दान देने वाले के नाम व पते का जिक्र होगा। क्योंकि छोटी-बड़ी राशि होने के कारण लोग संकोच करते हैं। अगर आपने भी पीएम केयर फंड में दान दिया है। तो हमें अपना नाम, पता और पावती मेल करें। उसे हम अपनी सूची में शामिल करेंगे। खबर की तस्वीर में पीएम केयर फंड का ब्योरा है। दान देने वाले इस अभियान से जुड़कर और लोगों को प्रेरित भी कर सकते हैं। buxarkhabar@gmail.com

राहुल कुमार ग्राम दुल्फा
सम्पुर्णानंद पांडेय
दीपक कुमार कोचाढ़ी
प्रितम पांडेय
अभिमन्यू सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here