-डीएम व एसपी ने लिया चुनाव प्रकिया का जायजा
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड की नौ पंचायतों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के अनुसार यहां 71॰23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 72॰21 एवं पुरुष मतदाताओं का 70॰25 रहा। इस प्रखंड में कुल 110 बूथ बने थे। प्रत्येक पंचायतों की बात करें तो हर जगह औसतन 66 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 26 नवम्बर को यहां की मतणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए ईवीएम को बाजार समिति परिसर में एकत्र किया गया है। प्रशासनिक सूचना के अनुसार मतदान अवधि के दौरान डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। सूचना यह भी मिल रही है कि मतदान समाप्त हो जाने के बाद चुन्नी पंचायत में मारपीट हुई थी। वहां दो पक्षों के कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाने ले आई है।