बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम नरेश राय ने संपन्न किया। राष्ट्रीय ध्वज के फहराने के बाद पूरे जोश के साथ राष्ट्रगान गाया गया। इसने सभी उपस्थित लोगों के मन में एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने माहौल को और भी खास बना दिया। छात्रों ने स्वागत नृत्य, कवितापाठ, भाषण प्रतियोगिता और झांकियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस का महत्व और संविधान की मूल भावना को रेखांकित किया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें गौरवशाली इतिहास की याद भी दिलाई।
अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम नरेश राय ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए गर्व करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें हमारे संविधान के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।” पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन ने सभी के मन में देशभक्ति और गर्व का संचार किया।