‌‌‌बक्सर से लापता हुआ सांतवी का छात्र

0
1067

-घर वालें कर रहे हैं तलाश, छह की सुबह स्वयं निकला था घर से
बक्सर खबर। शहर के पीसी कॉलेज इलाके में रहने वाला किशोर गौरव कुमार उर्फ संदीप लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार छह अप्रैल को सुबह साढ़े चार बजे के लगभग वह घर निकला। और लौटकर वापस नहीं आया। जब घंटो गुजरने के बाद वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

संदीपक ग्राम गोगहरा, थाना करहगर, जिला रोहतास के निवासी अरविंद सिंह का पुत्र है। बक्सर में स्टेशन से सटे पीसी कॉलेज के समीप वार्ड संख्या 12 में रहकर पढ़ता था। उसका कद लगभग 5 फीट 4 इंच व रंग सावला है। घर से स्लेटी रंग की टी शर्ट व ब्लू रंग का ट्राउजर पहनकर निकला है। अगर इसके बारे में कोई सूचना मिले तो कृपया 8407858645 पर सूचना देंवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here