बक्सर खबर। सदर प्रखंड के छोटका नुआवं पंचायत में आठ लाख रुपये का गबन हुआ है। यह कथन है जयप्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय का। अपनी बात को सच साबित करने के लिए उन्होंने आर टी आई का सहारा लिया। मांगी गई सूचना के जवाब में उनको बताया गया है कि पंचायत के वार्ड संख्या चार गोविनापुर एवं वार्ड संख्या 11 मिल्कियां में नल जल योजना के आठ लाख रुपये की निकासी हुई है। इन दोनों योजनाओं में लगभग नौ माह पहले राशि भेजी गई थी। पंचायत सचिव, वार्ड एवं मुखिया के आपसी तालमेल से राशि की निकासी हो गई। लेकिन काम हुआ नहीं।
इसी विषय को लेकर गुड्डू राय ने घोटाले की बात कही। अगर राशि की निकासी नौ माह पहले हुई तो उसका उपयोग क्यों नहीं हुआ। उनकी माने तो इन वार्डो में काम हुआ नहीं। अर्थात पुरी की पुरी राशि डकार ली गई। सदर प्रखंड के इस पंचायत में अक्सर इस तरह की शिकायतें पहले भी मिलती रहीं हैं। क्या इस तरह के घोटाले की जानकारी सदर बीडीओ को है। यह जानने के लिए आज सोमवार को उन्हें फोन किया गया। लेकिन उनका सरकारी नंबर बंद मिला। वहीं शिकायत कर्ता का कहना है मैंने इसकी सूचना बीडीओ, डीएम, लोक शिकायत हर जगह की है। लेकिन, यहां सभी लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं।