90 फीसदी ओडीएफ मुक्त हुआ डुमरांव नप, ब्रह्म ठाकुर हुए सम्मानित

0
910

बक्सर खबरः जिला स्थापना दिवस के दिन डुमरांव नगर परिषद् द्वारा स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। शुक्रवार को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नप के कर्मियों, स्वच्छता दूत, विकास मित्र सहित 30 लोगांे को कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। नगर के 26 में से 22 वार्डो को ओडिएफ घोषित किया गया। 90 फिसदी ओडीएफ घोषित किया गया। वही वार्ड 02 पार्षद ब्रह्म ठाकुर को 100 फीसदी ओडीएफ मुक्त एवं बेहतर कार्य के लिए मुख्य पार्षद मोहन मिश्रा और कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने प्रशस्ती पत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य पार्षद मोहन मिश्र ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नगर में करीब 1500 नयें शौचालय का निर्माण कराया गया है। मुख्य पार्षद ने कहा कि ओडीएफ घोषित वार्डो में खुले में शौच करने वालों को पकड़कर दंडित किया जाएगा। इसके निगरानी तथा जुर्माना लगाने के लिए वार्ड पार्षदों की एक समिति बनाई गई है जो वार्डो में घूम-घूम कर इसकी निगरानी करेगी। इस मौके पर नगर उन हिस्सों में वृक्षारोपण भी किया गया जहा लोग खुले में शौच करते थे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्य पार्षद चुनमुन प्रसाद वर्मा, सीटी मैनेजर अनिल सिंह, पार्षद कस्मुद्दीन, भूषण गोंड, निजामुद्दीन, जीतन यादव, प्रेम कुमार रजक, राजेश सिंह, विजेन्द्र राय, मंजर हुसैन, जम्मू पासवान सहित कई अन्य थे।

डुमरांव वार्ड 02 के पार्षद ब्रह्म ठाकुर को सम्मानित करते अतिथि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here