पुलिस ने 90 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल फोन

1
860

पुलिस लूट रही वाहवाही. अब वाहन चोरों को दबोचने के लिए बनेगी स्पेशल टीम
बक्सर खबर। बक्सर पुलिस द्वारा शुक्रवार को 90 लोगों के बीच मोबाइल फोन का वितरण किया गया। यह वे फोन थे जो गुम हो गए थे अथवा चोरी। एसपी नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में डुमरांव के एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस राज ने इसका वितरण किया। पूछने पर ज्ञात हुआ पिछले तीन- चार माह के दौरान बक्सर की पुलिस ने 500 मोबाइल से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लोगों की वाहवाही लूटी है।

अब इस कड़ी में नई पहल शुरू होने जा रही है। वाहन चोरी के मामलों के उद्भेदन के लिए भी पुलिस अलग से स्पेशल टीम का गठन कर रही है। शुक्रवार को मीडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानों में पदाधिकारियों को इसके लिए विशेष जिमेवारिया दी जा रही हैं। जिला मुख्यालय पर इसके लिए स्पेशल टीम बनेगी।

लोगों को फोन देते एएसपी राज

जो वाहन चोरी से जुड़े मामलों पर नजर रखेगी। उसकी डीएसपी स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। बक्सर पुलिस का यह लक्ष्य है आम लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाई जा सके। यह बातें एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहीं।अगर पुलिस इस अभियान में सफल रही तो आने वाले दिनों में वैसे लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी जिनके वाहन, खासकर दुपहिया वाहन आए दिन कहीं न कहीं से चोरी हो जाते हैं। साथ ही साथ इससे पुलिस की साख भी बढ़ेगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here