कुल आंकड़ा पहुंचा 776, सक्रिय रोगियों की संख्या 364
बक्सर खबर। जिले को मिले रैपिड किट ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। क्योंकि अब कोरोना की जांच किट की वजह से प्रखंड अस्पतालों में भी शुरू हो गई है। जांच का दायरा बड़ा है तो रोगियों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। आज सोमवार को जिला प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार एक साथ 92 मरीज मिले हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट अभी पूरी नहीं है। कई प्रखंडों के आंकड़े समेकित नहीं किए जा सके हैं।
लेकिन प्रशासनिक आंकड़ों की बात करें तो अब जिले के कुल मरीजों की संख्या 776 पहुंच गई है। जिन 92 की सूची जारी हुई है। उनमें सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत स्कूली छात्र और घरों में काम करने वाली महिलाएं भी शामिल है। अर्थात बाहर घूमने वालों की लापरवाही अब घरों तक पहुंच चुकी है। साथ ही पढ़ाई के नाम पर कोचिंग संस्थानों तक जाने वाले छात्र भी इसकी जद में आ गए हैं। साथ ही जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 364 पहुंच गई है।(आज की सूची कई टुकड़ों में है। इस वजह से दसे पूरी तरह प्रकाशित नहीं किया जा सका है)