बक्सर खबर : सरकारी गोदाम से लगभग 94 लाख रुपये का राशन गायब है। यह घोटाला राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शशिभूषण के खिलाफ एसएफसी प्रबंधक अरविंद कुमार ने दर्ज कराई है। शनिवार को दर्ज हुई प्राथमिकी में प्रबंधक ने बताया है कि गोदाम से 20.60 सौ क्विंटल चावल, 23.44 सौ क्विंटल गेहूं गायब है। जिसका सरकारी मूल्य लगभग 93 लाख 99 हजार के लगभग है। दर्ज प्राथमिकी केअनुसार घोटाले का राज प्रभार के विवाद में सामने आया।
यह मामला वित्तीय वर्ष 14-15 का है। तत्कालीन सहायक प्रबंधक बाजार समिति गोदाम का तबादला यहां से मुजफ्फरपुर हो गया। यहां नए सहायक प्रबंधक अजीत कुमार आए। शशिभूषण व अजीत में पिछले वर्ष भर से प्रभार को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार विभागीय पत्राचार हुआ। फिर भी यथा स्थिति बनी हुई थी। जब विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर से प्रभार हस्तानांतरण की योजना बनाई तो पता चला 94 लाख का राशन सरकारी गोदाम से गायब है। इसकी प्राथमिकी फिलहाल दर्ज कर ली गई है। इस मामले में शशिभूषण की गिरफ्तारी भी हो सकती है।