बक्सर खबर : एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में देशी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। इस तिथि के बाद जिले में भी देशी शराब की बिक्री पूर्ण प्रतिबंधित हो जाएगी। मंगलवार को इसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि जिले में सिर्फ विदेशी शराब की बिक्री होगी। वह भी सिर्फ 16 दुकानों पर। जिसमें से दस बक्सर नगर एवं 6 डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में। शराब बंदी की इस तैयारी पर अमल पर के लिए डीएम ने बैठक की। जिसमें अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए गए। शराब की जो दुकानें खुलेंगी। उन्हें सरकारी स्तर से चलाया जाना है। किन्तु अभी तक इसकी पूरी योजना स्पष्ट नहीं है।