बक्सर खबरः शाहाबाद क्षेत्र के महान विभूतियों के स्मृति में आयोजित स्व ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया सवर्ण सदभावना कप फुटबाल मैच में स्वर्गीय सरदार हरिहर सिंह टीम चैगाई ने स्व बिंदेश्वरी दूबे टीम महुआंव को 1-0 से पराजित कर दिया। यह मैच दोनों पूर्व मुख्यमंत्री के पावन स्मृति में स्व सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गांव मुरार के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। पिछले एक पखवाड़े से लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बिंदू बने इस मैच को देखने के लिये तीनों गावों के अलावे आस पास के हजारों लोग उपस्थित थे। शोषित सवर्ण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस मैच का उदघाटन युवराज चंद्रविजय सिंह एवं इंदुभूषण सिंह संयुक्त रूप् से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन की सरहना होनी चाहिए जो सवर्णो को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है। इस आयोजन में अमीरी गरीबी के फर्क से अलग होकर सबके सहयोग की जरूरत है। तभी यह आयोजन सफल होगा तथा अपने उदेश्यों को पूरा करेगा। इससे पूर्व मैच के रोचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में चैगाई की टीम ने मैच के बीसवें मिनट में ही गोल दाग दिया जो अंत तक निर्णायक साबित हुआ। मैच के दौरान महुआंव की टीम बराबरी के लिये काफी देर तक संघर्ष करते रही। लेकिन आखिरकार सफलता नहीं मिली। इस मौके पर चैतन्य सिंह, धनजी सिंह, राघव दूबे सरीखे लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस आयोजन में समिति के जितेन्द्र सिंह उर्फ टीपू सिंह, रविन्द्र सिंह, दीनू सिंह, योगेन्द्र सिंह, राधामोहन सिंह, जगदीश सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।