एसडीओ ने किया नर्सिंग होम का निरीक्षण

0
855

बक्सर खबर : सदर एसडीओ गौतम कुमार ने सोमवार को कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। पुराना सदर अस्पताल असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बनता जा रहा है। इस शिकायत पर वहां पहुंचे एसडीओ ने सबसे पहले वहां चल रहे अस्पताल का जायजा लिया। लोगों को वहां उपचार मिले तथा रात को भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए उन्होंने व्यापक निर्देश दिया। परिसर में स्थित ब्लड बैंक का भी जायजा लिया। वहां दो नए फ्रिज लगे हैं। पर उनका आपरेटिंग सिस्टम ही ठीक नहीं है। साथ ही वहां की बिजली कटी है। जिसके कारण जेनरेटर पर प्रति माह हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसके लिए एसडीओ ने राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। सप्ताह भर के अंदर बिजली और फ्रिज चालू करने को कहा गया। अस्पताल के बाहर स्थित पार्वती नर्सिंग होम का भी उन्होंने निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद एसडीओ ने सभी निजी अस्पतालों के निबंधन का निर्देश दिया। लौटने के क्रम में उन्होंने कई वाहनों की जांच की। जिनसे जुर्माना के तौर पर लगभग चालीस हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी।

पुराने अस्‍पताल का निरीक्षण करते एसडीओ
पुराने अस्‍पताल का निरीक्षण करते एसडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here